नई दिल्ली -: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 228 रन बनाए लेकिन जवाब में कोलकाता की टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. कोलकाता की टीम 205 रन ही बना सकी. हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जमाया. वहीं कप्तान मार्करम के बल्ले से भी 50 रनों की तेज-तर्रार पारी निकली.
इसके अलावा गेंदबाजी में मार्को यानसन और मयंक मार्कण्डेय ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने 2-2 विकेट हासिल किए. मयंक ने खासतौर पर किफायती गेंदबाजी की. उनका इकॉनमी रेट 6.80 रन प्रति ओवर रहा. कोलकाता की ओर से कप्तान नीतीश राणा ने शानदार 41 गेदों में 75 रनों की पारी खेली. रिंकू सिंह ने भी एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली.
ईडन गार्डन्स में कोलकाता ने टॉस जीत पहले फील्डिंग चुनी. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल शुरुआत की. हैरी ब्रूक ने पहले ही ओवर में धावा बोल दिया. हालांकि दूसरी एंड पर मयंक अग्रवाल रसेल की गेंद पर अपना विकेट लुटा बैठे. आउट होने से पहले उनके और ब्रूक के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई. त्रिपाठी भी जल्दी निपट गए. लेकिन ब्रूक ने लगातार बाउंड्री लगानी जारी रखी.
पावरप्ले के बाद कोलकाता के स्पिनर्स ने हैदराबाद का रन रेट कम किया. हैरी ब्रूक भी स्पिनर्स के आगे फंसे हुए नजर आ रहे थे लेकिन इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम आए और उन्होंने स्पिनर्स पर धावा बोल दिया. मार्करम ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. हालांकि ये खिलाड़ी अर्धशतक जमाते ही आउट हो गया.
बता दें मार्करम के आउट होने के बाद ब्रूक ने फिर गीयर बदला. इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी सेंचुरी की ओर कदम बढ़ाए और आखिर में अंतिम ओवर में ब्रूक शतक तक पहुंचे. ब्रूक इस सीजन में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
कोलकाता की ओर से रहमनुल्लाह गुरबाज तीसरी ही गेंद पर बिना खात खोले निपट गए. वहीं वेंकटेश अय्यर भी 10 रन बनाकर आउट हुए. सुनील नरेन ने भी पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया. लेकिन जगदीशन ने 36 रनों की पारी खेली. इसके बाद नीतीश राणा ने 6 छक्के और 5 चौकों के दम पर 75 रनों की पारी खेली. रिंकू सिंह ने भी 31 गेंदों में 58 रन बनाए. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश अंत में खराब ही गई.