द मिशन स्कूल के प्रांगण में हुआ अफ्तार का आयोजन
दिखा गंगा जमुना तहजीब का मिसाल !
मुल्क में अमन व शांति के लिए रोजेदारों ने दुआएं मांगी !
संवाददाता/जामताड़ा
बुधवार को गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल पेश करते हुए जामताड़ा शहर के द मिशन स्कूल के डायरेक्टर एंड प्रिंसिपल प्रशांत कुमार दास के द्वारा रोजा अफ्तार का आयोजन बहुत ही हर्ष के साथ किया गया। जिसमें रोजेदारों ने मगरिब के वक्त पहुंचकर रोजा खोला व नमाज अदा किए। वहीं रोजा अफ्तार पार्टी में प्रिंसिपल प्रशांत कुमार दास ने कहा कि रमजान के पाक महीने में देश में अमन चैन बना रहे सब मिलकर देश निर्माण में अपना योगदान करें खुदा सभी के ऊपर अपना करम बनाए रखें ऐसी दुआ ईश्वर से करें। आपको बता दें कि पिछले 2 वर्ष कोरोना वायरस की वजह से रमजान में सामूहिक रूप से किसी भी अफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं हुआ था इस वर्ष कोरोना नियंत्रण में है और सभी जगह आयोजित अफ्तार पार्टी में लोग शामिल होकर देश की एकता अखंडता एवं आपसी सौहार्द को कायम रखने की दुआ कर रहे हैं साथ ही कोरोना संक्रमण से हमेशा के लिए मुक्ति की भी प्रार्थना किया जा रहा है। इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मौलाना सद्दाम हुसैन ने भी रोजा अफ्तार पार्टी के दौरान देश में अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआएं मांगी। वही इस दौरान ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी मौलाना अब्दुल रकीब अंसारी ने कहा कि आपसी भाईचारा एवं एकता के प्रतीक है द मिशन स्कूल परिवार यहां सभी समुदाय एवं वर्ग के नौनिहाल बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं। बड़ी खुशी की बात है कि प्रिंसिपल प्रशांत कुमार दास द्वारा इस स्कूल का संचालन किया जा रहा है जो आपसी भाईचारा का प्रतीक है। देश में अमन शांति का माहौल बने रहे लोग हंसी-खुशी के साथ मिलजुल कर आपस में रहे हमारा देश आगे बढ़े। इस मौके पर शमीम अंसारी,प्रशांत कुमार दास, हिमांशु सिन्हा, सुरजीत दत्ता, संचारी दान, मोहन झा, रिया राय, अनिंदिता माझी, करीना पाल, शामरीन खातून,सुदिप्ता सरकार, मौसमी दास, वर्षा कुमारी, गायत्री धीवर, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।