बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार एवं एस टी,एस सी थाना प्रभारी शशि बाला भेंगरा का अंगवस्त्र एवं बुके देकर अभिनंदन
जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने जिस उद्देश्य से बिरसा नगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार का पदस्थापन किया था उसका उद्देश्य पूरा होते दिख रहा है विगत कुछ समय में ही क्षेत्र की जनता ने थाना प्रभारी को हाथों हाथ लिया है कम समय में कई सफलताएं भी हाथ लगी है जिससे क्षेत्र की जनता प्रभावित नजर आती है इसी का परिणाम है कि जब कोई नए पदाधिकारी थाना क्षेत्र में योगदान देते हैं तो स्वयंसेवी संस्था शांति समिति और राजनीतिक दल के लोग मिलकर उन्हें सम्मान देते हैं आज बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार एवं एस टी,एस सी थाना प्रभारी शशि बाला भेंगरा जी का अंगवस्त्र एवं बुके देकर अभिनंदन जब हो रहा था तो यह बात खुले तौर पर हो रही थी
ज्ञात हो कि बिरसानगर थाना शांति समिति और एस टी, एस सी समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह जी के नेतृत्व मे बिरसानगर थाना प्रभारी श्री प्रभात कुमार एवं एस टी,एस सी थाना प्रभारी शशि बाला भेंगरा जी का अंगवस्त्र एवं बुके देकर अभिनंदन किया।
साथ मे बिरसा सेवा दल के अध्यक्ष चंचल लकड़ा, केंद्रीय मुखी समाज के अध्यक्ष पोरस मुखी, उपाध्यक्ष मुजीब मुखी,राकेश मुखी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के ST मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया, राम सिंह मुंडा, भाजपा ST मोर्चा के जिला महामंत्री विजय सोय, संतोष सांडिल, थाना शांति समिति से रोशन सिंह,जसवंत सिंह,अमित मुर्मू,रमेश बेसरा,राजेश कर्मकार,अमित महतो, आदि लोग उपस्थित थे।