विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी को सांगठनिक दृष्टिकोण से बड़ी कामयाबी मिली है. जहां 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी छोड़ गए जोगिंदर सिंह जोगी सैकड़ों समर्थकों के साथ वापस भाजपा में लौट आए हैं. बता दे कि जोगिंदर सिंह जोगी ने सरजू राय की पार्टी ज्वाइन की थी जिसमें उन्हें विधायक प्रतिनिधि बनाया गया था, मगर तीन साल बाद घर वापसी का निर्णय लिया. इसी के तहत बुधवार को जमशेदपुर महानगर भाजपा कार्यालय में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पुनः भाजपा का दामन थामा. इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास
ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनकर उनका पार्टी में स्वागत किया. मौके पर जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित जिले के तमाम वरिष्ठ भाजपाइयों ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. कुणाल सारंगी ने जोगी के घर वापसी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सुबह का भूला शाम को यदि घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते. स्वामी विवेकानंद की पंक्तियों को याद करते हुए उन्होंने कहा इंसान को जहां मन न रमे वहां नहीं रहना चाहिए. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के
उक्तियों का उदाहरण देते हुए जोगी का पार्टी में स्वागत किया. वहीं जोगी ने कहा किसी कारणों से मैं भले दूसरे दल में चला गया मगर मेरा मन वहां नहीं लग रहा था. पद रहने के बाद भी सम्मान नहीं मिल रहा था. इस वजह से घर वापसी का निर्णय लिया. उधर रातोरात सरयू राय की पार्टी भाजमो का कार्यालय हटा दिया गया. यह कार्यालय पहले भाजपा का हुआ करता था. सरयू राय के भाजपा से बगावत के बाद जोगी ने यह कार्यालय सरयू राय को दे
दिया था, अब जब जोगी की पुनः घर वापसी हुई है तो फिर से जोगी इस कार्यालय से बैनर पोस्टर हटा कर भाजपा का झंडा बैनर लगवाने की तैयारी में जुट गए हैं.