निजाम खान
आज दिनांक-19/03/2020 को जामताड़ा जिला के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं का निर्गत नए मार्गदर्शिका के अनुसार विभिन्न पेंशन योजनाओं की स्वीकृति ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारियों के द्वारा एनएसएपी के पोर्टल पर ऑनलाइन पेंशन की स्वीकृति का कार्यशाला आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया। पॉवर प्लांट प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन पेंशन की स्वीकृति करने का विस्तृत में जानकारी दिया गया। साथ ही बीडीओ, अंचल अधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को कार्य दायित्व को भी बताया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक श्री प्रधान माझी, सभी प्रखंड के बीडीओ, अंचल अधिकारी, जामताड़ा एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पर उपस्थित थे।