*मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना यानी पीएम किसान योजना की शुरुआत करेंगे। झारखंड में भी इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। रांची के ओरमांझी में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा।* इसके साथ ही *सभी जिला मुख्यालयों व 264 प्रखंडों में इसका आयोजन किया जायेगा।* लाभुक किसानों को इसमें बुलायें। वहां के मुखिया व स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी इसमें आमंत्रित करें। *प्रधानमंत्री एक बटन दबाकर एक साथ पूरे देश में सवा करोड़ किसानों के खातों में सीधे राशि भेजेंगे। झारखंड के लगभग 10 लाख किसान इस योजना के लाभुक होंगे। सभी लोग प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखेंगे।* मुख्यमंत्री ने उक्त निर्देश सभी जिला उपायुक्तों को दिया। वे झारखंड मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंडों में इसके लिए समुचित व्यवस्था करें। कार्यक्रम के दौरान ही किसानों को पीएम किसान योजना का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।
*मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पंचायत सचिवालय के स्वयंसेवकों के बकाये मानदेय का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करना है।* इसके लिए उपायुक्त संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसे सुनिश्चित करें। आगे से राशि का भुगतान समय पर होता रहे, इसका भी ध्यान रखा जाये। साथ ही कुछ जिलों में स्वयंसेवकों को पहचान पत्र नहीं दिये गये हैं, वहां एक सप्ताह में पहचान पत्र निर्गत करें। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट, पानी टंकी व पेवर ब्लॉक लगाने के संबंध में होनेवाली विशेष ग्राम सभा 25 फरवरी को बुलायें। मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर बीडीओ इसे सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि *27 फरवरी को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन व किसानों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा।* यह कार्यक्रम भी राज्यभर में होगा। इसमें जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक भाग लेंगे। खूंटी व दुमका में तालाबा जीर्णोद्धार योजना की शुरुआत होगी। इसके लिए भी उपायुक्त तैयारी करें।
बैठक में *मुख्य सचिव श्री सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार बर्णवाल, कृषि सचिव श्रीमती पूजा सिंघल, पंचायती राज सचिव श्री प्रवीण टोप्पो समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।