भारत सेवाश्रम संघ, स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर, पाथरा में मनाई गई 162वीं रविंद्र जयंती मनाई गई
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य
भारत सेवाश्रम संघ, स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर, पाथरा के आम बागान परिसर में देश ही नहीं विश्वविख्यात महापुरुष रविंद्रनाथ ठाकुर की 162 वीं जयंती मनाई गई, कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के सचिव स्वामी नित्यव्रतानंद जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई,
स्वागत गान शिक्षिका परोमिता दत्ता और सुरेश मुर्मू व साथियों ने प्रस्तुत किए, पीयूष बास्की व शिवा मरांडी ने बंगला कविता प्रस्तुत किया, सचिव स्वामीजी ने बच्चों को गुरुदेव के जीवन की अनछुए पहलू को प्रस्तुत किया, प्रधानाचार्य अभिनंदन मुर्मू ने गीतांजलि के बारे में संक्षिप्त रूप से बच्चों को बताए, कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र कुमार माझी ने किए,
मौके पर जयदेव दे, सुकमोहन हेमब्रम, चैतन कारोवा, पारोमिता दत्ता, बोध बोदरा, रणजीत राउत, अरिजित प्रमाणिक, सगुन हांसदा, दीबू सोरेन, सेमल मुर्मू छात्र सुरेश मुर्मू, आशीष सोरेन सोलेमान किस्कू, सत्यवान मरांडी, विकास टुडू, मुकेश मरांडी समेत विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।