गणेश प्रसाद की रीपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत में सीपीआई एवं बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने पार्टी के गलत सिद्धांत एवं दमनकारी नीति के कारण पार्टी में असहज महसूस होने पर आज बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान युवा नेता सह बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गरीब दास ने सभी लोगों को सम्मानित करते हुए कहा कि मैं आपलोगों के भरोसा एवं उम्मीद पर हमेशा खड़ा उतरने का प्रयासरत रहूंगा तथा आपलोगों की आवाज को कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को अवगत कराते हुए आपलोगों के समस्याओं तथा सुख-दुःख में हमेशा साथ रहने का भरोसा दिलाया।सदस्यता कार्यक्रम की सभा को पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पंसस उमेश दास, सरपंच विमल भारती,मुखिया पूजा देवी,कांग्रेस नेता इन्द्रदेव राय, शंकर शर्मा,अजय सिंह, गणेश दास आदि ने संबोधित किया।