चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : बढ़ते शीतलहर एवं ठंड को देखते हुए भगवानपुर सीओ वीणा भारती द्वारा मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र के शेरपुर ,जगदीशपुर ,मेहदौली, भगवानपुर चौक पर अलाव का व्यवस्था किया गया । सीओ वीणा भारती ने बताया कि जो भी बन पा रहा लगातार अलाव की व्यवस्था प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न चौक एवं गांव में किया जा रहा है ताकि इस कराके की ठंड में लोगों को इस अलाव से राहत मिल सके ।