पंचायत प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने दिए महत्त्वपूर्ण सुझाव
संतोष चौरसिया
वीरपुर बेगूसराय।
प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड सदस्य संघ के द्वारा बुधवार को वीरपुर में विकास की चुनौती विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इसमें पंचायत के विकास के लिए बुद्धिजीवियों के सुझाव लिए गए।जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने कहा कि वीरपुर के विकास के लिए सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है।वाजिब लाभुकों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना पंचायत प्रतिनिधियों का कर्त्तव्य होना चाहिए। प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू कर जनता को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को काम करना चाहिए।मुखिया त्रिपुरारी कुमार ने कहा कि उन्होंने पंचायत के विकास के लिए सभी स्तरों पर काम की रूपरेखा तैयार की है।इसपर काम शुरू कर दिया गया है। वंचितों को विकास योजनाओं से जोड़ना उनका पहला काम होगा। पंसस रीता देवी ने विकास के लिए शिक्षा को मजबूत करना जरूरी बताया। वहीं उप प्रमुख सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि वीरपुर के विकास के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,बिजली,पानी,आवास हर क्षेत्र में समान रूप से काम करने की आवश्यकता है।मध्य विद्यालय जगदर के एचएम सुकुमार सहनी ने जनप्रतिनिधियों को छोटी और लंबी अवधि की योजना बना कर हर क्षेत्र में काम करने का सुझाव दिया। सरपंच दयानन्द झा ने कहा कि ईमानदारी से जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और लोगों को न्याय दिलाना ही जनप्रतिनिधियों का धर्म होना चाहिए।कार्यक्रम में वार्ड सदस्यों ने जिला पार्षद,प्रमुख,उप प्रमुख,मुखिया,उपमुखिया,पंसस,सरपंच और उप सरपंच को अंगवस्त्र प्रदान कर और माला पहनाकर अभिनन्दन किया। अध्यक्षता वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार जबकि संचालन राकेश कुमार ने की। मौके पर समाजसेवी रौशन चौरसिया,उप मुखिया राजेश ठाकुर,उप सरपंच अफसाना खातुन, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,हलीमा खातुन,मीनू देवी,काजल कुमारी,इंदल पासवान,कृष्णनंदन यादव,नीरज पासवान,राम विनय साह,मुर्शीदा खातुन,दीपक पासवान,अमरजीत यादव, कन्हैया कुमार,धनन्जय साह, प्रभाकर गौतम,अनीस आदि मौजूद थे।