मोहन मंडल
कुंडहित/ जामताड़ा: मंगलवार को कुंडहित पंचायत में बीडीओ सह एमओ गिरिवर मिंज ने जिला परिषद भजहारी मंडल के साथ मिलकर उज्जवल योजना के तहत प्रखंड के विभन्न गाँवो से आये हुए सैकड़ो लाभुको के बीच गैस चूल्हा एबं सिलिंडर आदि का बितरण किया गया।गैस चूल्हा एबं सिलेंडर बितरण को लेकर प्रखंड में दिनभर गहमागहमी बनी रही।गैस सिलेंडर पाकर लाभुक काफी ख़ुश नजर आए। जिला परिषद सदश्य श्री मंडल ने लाभुको को गैस का उपयोग करके धुंआ मुक्त बातावरण तैयार करने में भागीदारी बनने की बात कही।