निजाम खान
विधानसभा चुनाव 2019 को पारदर्शी शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा कर्माटांड़/ नारायणपुर प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार द्वारा जामताड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार द्वारा नाला डीआरडीए निदेशक श्री राम वृक्ष महतो द्वारा कुंडहित/ फतेहपुर साथ ही संबंधित क्षेत्र के बुथ, क्लस्टर, चेक पोस्ट, सुरक्षाकर्मियों की आवासन हेतु मूलभूत सुविधाओं हेतु निरीक्षण किया गया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पदाधिकारी के द्वारा मूलभूत सुविधाएं संबंधित सभी स्थानों का निरीक्षण किया गया। मूलभूत सुविधा के तहत बिजली, वायरिंग,पानी,शौचालय का निर्माण कुछ जगहों पर कार्य आपेक्षित प्रगति नहीं है जिसके लिए वरीय पदाधिकारी द्वारा 12 दिसंबर 2019 तक हर हाल में शौचालय का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण के क्रम में जामताड़ा कॉलेज, कन्या उच्च विद्यालय जामताड़ा में शौचालय निर्माण पर असंतोष जाहिर किया गया है। जिसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कहा गया है कि किसी भी हालत में सीएपीएफ तथा डीएपी के आवासन से संबंधित चयनित कलस्टर पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का प्रवाधान संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें। जिससे सुरक्षाकर्मियों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े।
साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया कि मतदाता को मतदान करने में कोई समस्या नहीं आना चाहिए।