नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा जारी किया गया एक बयान सुर्खियों में आ गया है. दरअसल उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के बाद राज्य में सनसनी मची हुई है. इस मामले में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को घेरते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के मुंह से कुछ ऐसा निकल गया है. जिससे भाजपा की ही किरकिरी हो गई है.
दरअसल भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है. यहां उत्तर प्रदेश, बिहार की तरह माफिया राज कायम होता जा रहा है. गौरतलब है कि यूपी में भाजपा सरकार है. वहीं बिहार में जदयू के साथ भाजपा की सरकार है.
शायद भाजपा नेता दिलीप घोष इस बात से अनजान थे कि वह टीएमसी को घेरने की कोशिश में अपनी ही पार्टी की बदनामी कर रहे हैं. भाजपा नेता दिलीप घोष की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. पार्टी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि भाजपा नेता दिलीप घोष ये स्वीकार कर रहे हैं कि इन दोनों राज्यों में माफिया राज है, जहां भाजपा का शासन है.