रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला ( जामताड़ा)
आज दिनांक 20.5.2020 को शाम 6:00 बजे पांजुनिया मोड़ से प्रवासी मजदूर का एक झुंड बर्द्धमान (बंगाल) से दुमका की ओर पैदल भींग-भींग के जा रहा था एवं पुरा कपड़ा गिला हो गया था इस झुंड मे दो औरत, तीन
बच्चा एवं एक पुरुष सामिल था ।
वे प्रवासी मजदुरों को पांजुनिया मोड़ पर रोका गया एवं तुरंत बिशिष्ट समाजसेवी सह पंचायत समिति सह भा ज पा के नेता श्री निरंजन मंडल को खबर किया गया श्री मंगल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुनील कुमार प्रजापति के संगान में दिया गया प्र वि पदाधिकारी ने तुरंत भोजन पानी एवं रहने का व्यवस्था का इंतजाम किया एवं कपड़ा, ओड़ने का कम्वल महिला के लिए दो साड़ियां बच्चे के लिए पेन्ट-सर्ट देके ठहरने का व्यवस्था पांजुनीयि नरेगा भवन में किया एवं उन लोगों को देख भाल के लिए रात्रि प्रहरी का व्यवस्था किया एवं उन प्रवासी मजदुरों को गन्तव्य स्थल तक पहुंचने के लिए आश्वासन दिया गया।