भगवानपुर ,बेगूसराय । पंचायत समिति अंश की राशि से पीडब्ल्यू डी पथ के जमीन पर भी मिट्टी भराई एवं फेवर ब्लॉक का काम किये जाने का मामला सामने आया है ।इस सम्बंध में आरटीआई कार्यकर्ता मो.असरफ ने बीडीओ , एसडीओ,एवं डीएम को आवेदन देकर इसकी शिकायत की हैं। पदाधिकारीयों को दिए गए आवेदन में मो.असरफ ने कहा है कि भगवानपुर प्रखण्ड के मार्केट कम्प्लेक्स के चारो तरफ मिट्टी एवं फेवर ब्लॉक का कार्य करवाया गया इस योजना के अभिकर्ता के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय के जमीन के अलावे पीडब्ल्यूडी के जमीन पर भी मिट्टी भराई व फेवर ब्लॉक का कार्य कर दिया है जिससे सरकारी राशि की छति हुई है ।मो.असरफ ने इसकी जाँच करवाकर दोषी पदाधिकारी पर करवाई करने की मांग की है।वही इसकी सूचना अधिकार के माध्यम से भी सूचना अभिकर्ता से मांगी गई पर अब तक जबाब नहीं मिला है।