मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
हार मांस कपानें वाली बर्फीली तेज पछुआ हवा के साथ प्रखंड क्षेत्र में ठंढ का प्रकोप बढ़ गया हैं।मंगलवार के दिन सुबह से आसमान में बादल लगी रही ठंढा हवा बेसुमार चलती रही जिसके कारण घर से बाहर लोगों को निकलना मुश्किल हो गया।करीब तीन बजे सूर्य की रोशनी दिखाई दिया और कुछ देर बाद समाप्त हो गया।दिन भर सरकारी पदाधिकारी,कर्मचारी,शिक्षक,शिक्षिका अपने-अपने कार्यालय में ठीठुरते रहें।महेंद्र गंज,समसा,मंसूरचक बस स्टेंड में यात्री भी ठंड से ठिठुरते हुये बस टेम्पू से यात्रा करते रहें।सबसे अधिक वृद्ध एवं गरीबों लोगों मवेशियों पर यह शीतलहर का कहर भारी पर रहा हैं।सेवानिवृत शिक्षक रामचन्द्र झा,प्रो.रामबिनोद सिंह,सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह,मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन,सरपंच कासीम उद्दीन आदि ने प्रखंड प्रशासन से सभी चौक-चौराहे,गाँव-गाँव में एवं सरकारी दफ्तरों में अलाव की शीघ्र ब्यवस्था करवाने की मांग जिला पदाधिकारी से किया हैं।