नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के वाहक बने तब्लीगी जमात के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन पर क्वारंटाइन सेंटर में मेडिकल स्टाफ को परेशान करने, नर्सों के साथ छेड़छाड़ का आरोप पहले लग चुका है. वहीं अब तब्लीगी जमात के लोग क्वारंटाइन सेंटर में गंदगी भी फैला रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.दिल्ली के नरेला स्थित क्वारंटाइन सेंटर की तरफ से एक एफआईआर दर्ज करायी गई है, जिसमें कहा गया है कि 4 अप्रैल को सैनिटाइजेशन के दौरान स्टाफ ने बताया कि कुछ लोगों ने कमरा नंबर 212 के बाहर शौच कर दी है. पुलिस के अनुसार एफआईआर में जिन दो लोगों के खिलाफ शिकायत है वे दोनों तबलीगी जमात के दिल्ली कार्यक्रम में शामिल हुए थे.क्वारंटाइन सेंटर के इंचार्ज की शिकायत में यह भी कहा गया है कि दोनों मेडिकल टीम की बात नहीं मान रहे हैं, जिससे सेंटर में मौजूद बाकी लोगों को भी खतरा है. एफआईआर में मोहम्मद फहद उम्र 25 साल और अदनाम जहीर उम्र 18 साल के नाम हैं. एफआईआर में लिखा है कि दोनों पर ही शौच करने का शक है. शिकायत में कहा गया है कि जिस कमरे में इन्हें भर्ती किया गया है, उसी कमरे के सामने शौच की गई है.