चारों तरफ बर्फ से घिरा अंटार्कटिका उपद्वीप अब तेजी से गर्म हो रहा है और यही वजह है कि यहां रेकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. नॉर्दर्न अंटार्कटिका में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. अंटार्कटिका को स्नो, आइस और पेंगुइन के लिए जाना जाता है और यह अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है.एक अर्जेंटाइन रिसर्च बेस, एस्परेंजा (Esperanza) पर गुरुवार को यह तापमान रेकॉर्ड किया गया लेकिन अभी वर्ल्ड मीटरोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (WMO) द्वारा इस रीडिंग को वेरिफाई किया जाना बाकी है. ऑर्गनाइजेशन के लिए रेकॉर्ड किए जाने वाले तापमान की रिसर्च करने वाले रैनडैल केरवैनी ने कहा, अभी तक हमने जो देखा है उससे संकेत मिलते हैं कि यह रेकॉर्ड वैध है.उन्होंने आगे बताया कि इस रीडिंग की पुष्टि करने के लिए वह पूरे डेटा को आने का इंतजार कर रहे हैं. Esperanza पर वैज्ञानिकों ने कहा कि यह इकलौता रेकॉर्ड नहीं है जो इस हफ्ते टूटा है. अंटार्कटिका के मारांबियो साइट पर फरवरी 1971 के बाद से सबसे ज्यादा तापमान रजिस्टर किया गया. थर्मोमीटर्स ने 14.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया जो कि फरवरी 2013 से ज्यादा है.खौफनाक हैं रिपोर्ट्स. ग्रीनपीस के लिए अंटार्कटिक को लेकर एक अभियान को लीड कर रहीं फ्रीडा बेंग्ट्सन ने कहा, ये रिपॉर्ट्स बहुत खौफनाक हैं, लेकिन चौंका देने वाली हैं. उन्होंने आगे कहा, हम पिछले एक महीने से अंटार्कटिक में हैं और नाटकीय बदलाव को नोट कर रहे हैं. पिछले महीने हमने पेंगुइन कॉलोनियों में खासी कमी देखी.इसकी वजह इसके मूल पर्यावरण में क्लाइमेट बदलाव का होना है. बता दें कि WMO के मुताबिक अंटार्कटिका पृथ्वी पर मौजूद सबसे तेजी से गर्म हो रहे क्षेत्रों में से एक है. अंटार्कटिक उपद्वीप तेजी से कर्म हो रहा है. पिछले 50 सालों में इस उपद्वीप का औसत तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है. इससे पहले 2015 में 17.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया था.
तेजी से गर्म हो रहा है अंटार्कटिका, 18.3 डिग्री पहुंचा तापमान
Previous Articleकोलकाता: एससी-एसटी वर्ग के बुजुर्गों को 1000 की पेंशन, गरीबों को 75 यूनिट तक मुफ्त बिजली
Next Article मोदी सरकार जल्द ला रही है 1 रुपये का नोट