आत्मनिर्भर भारत पैकेज देश की आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को मजबूती प्रदान करने वाला : दिनेश कुमार
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित विशेष आर्थिक पैकेज को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए शनिवार को कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के साथ साथ देश के विभिन्न वर्गों तथा आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को मजबूती प्रदान करने वाला है। कहा कि यह पैकेज देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग दस फीसदी के बराबर है। यह पैकेज केवल कोविड-19 से लड़ने का माध्यम ही नहीं बल्कि यह देश को सशक्त और आत्मनिर्भर भी बनाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आत्मनिर्भर पैकेज में मोदी सरकार द्वारा कोविड 19 संकट से लड़ने के तमाम उपायों को समाहित करने का उल्लेखनीय प्रयास हुआ है। यह आर्थिक पैकेज हमारे श्रमिकों, किसानों, ईमानदार करदाताओं सहित सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों और कुटीर उद्योगों के लिए कल्याणकारी होगा। पैकेज में भूमि, श्रम, नकदी और कानून सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है।