काबुल (अफगानिस्तान). तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के मध्य प्रांत ओरूज़्गान में एक पुलिस चौकी पर हमला किया है, जिसमें आठ अधिकारी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए. सूत्रों ने कहा, कल, तालिबान ने ख़ास ओरूज़्गान जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला किया और इस हमले में आठ पुलिसकर्मी मारे गए. वहीं, चार अन्य घायल हो गए हैं.
अधिकारिक तौर पर और तालिबान की तरफ से भी अभी तक इस हमले को लेकर कुछ कहा नहीं गया है. बता दें कि सितंबर में काबुल और कट्टरपंथी आंदोलनकारियों के बीच कतर में सीधी बातचीत शुरू होने के बावजूद, घातक आतंकवादी हमले और बम विस्फोट नियमित रूप से अफगानिस्तान में जारी हैं.