जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है. साथ ही शहीद जवानों को लेकर अपनी संवेदना प्रकट की है. अब इस कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने ट्वीट कर आतंकी हमले के बाद शहीद जवानों को लेकर ट्वीट किया है.
भारतीय क्रिकेटर भी इस घटना के बाद स्तब्ध हैं और अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस हमले को लेकर दुख जताया है और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. विराट कोहली ने ट्वीट के जरिए सुरक्षा बलों के जवानों पर हमले को लेकर अपनी संवेदना प्रकट की है. विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि ‘पुलवामा में हमले के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं, शहीद सैनिकों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायल जवानों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’