योगी अदित्यनाथ की सभा शानदार सफल और एतिहासिक रही: राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा की आज आम बगान मे सम्पन्न उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की विजय संकल्प सभा एतिहासिक और शानदार रूप से सफल रही और लाखो की सख्या मे लोंगो ने भाग लेकर यह जता दिया की जमशेदपुर सहित पुरे राज्य मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व मे झारखंड मे एन डी ए की सरकार का बनना तय है। मतदाताओ का रुझान एन डी ए के प्रति है।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता है ने कहा है की आज की आम बगान की विशाल चुनावी सभा मे स्वतः स्फूर्त लाखो की सख्या मे एन डी ए के समर्थन मे योगी अदित्यनाथ की सभा मे लोंगो का आना इस बात का प्रमाण है की जमशेदपुर पश्चिम के उम्मीदवार श्री सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी की उम्मीदवार श्री मती पूर्णिमा साहू , पोटका की उम्मीदवार श्री मती मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार श्री रामचन्द्र सहिस की जीत तय है और चारो सीटो पर प्रचंड मतो से एन डी ए की जीत होंगी। श्री शुक्ल ने लाखो की सख्या मे श्री योगी की सभा मे लोंगो को आने के लिए आभार जताया है और उनका धन्यवाद किया है।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक भी है ने कहा है आज समाज का हर जागरुक नागरिक देश के साथ राज्य मे भी एन डी ए की सरकार चाह्ता है ताकि डबल इंजन की सरकार देश के साथ झारखंड का भी विकास करे।
श्री योगी की सभा मे श्री शुक्ल के नेतृत्व मे कोल्हान के हजारो अधिवक्ताओ ने भाग लिया और उनके भाषण को सुना।