मेघौल गांव में महिला संवाद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,
राष्ट्र संवाद संवाददाता
महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार की पहल के तहत शुक्रवार को मेघौल पंचायत भवन परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मनीष कुमार झा एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका मनोज कुमार कर्ण एवं क्षेत्रीय समन्वयक चंदन कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर बीडीओ, सीओ, पीओ व बीपीएम ने सरकार के महिला सशक्तिकरण योजना की जानकारी जीविका दीदीयों से साझा किया. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. जिसमें महिलाओं के लिए आरक्षण, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, शौचालय निर्माण, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नशामुक्ति, बाल विवाह, दहेज प्रथा, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट- स्नातक प्रोत्साहन योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, बालिका छात्रावास सहित अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने खासकर जीविका योजना से जुड़ी महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने व अन्य रोजगार से जुड़कर महिलाओं के आर्थिक उन्नति करने की जानकारी भी दी. अधिकारियों ने सरकार द्वारा महिलाओं को दिये गये आरक्षण व अन्य सुविधाओं के बारे में महिलाओं से उनके विचार पूछे. महिलाओं ने भी इस मौके पर अपने अनुभव को साझा किया. बिहार में नीतीश सरकार की पूर्ण नशाबंदी योजना से संतुष्ट महिलाओं ने इससे घरेलू हिंसा में काफी कमी आने की बात बतायी. महिलाओं को नौकरी में आरक्षण मिलने पर इसे महिला सशक्तिकरण का मजबूत आधार बताया. इस मौके पर बीपीएम ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी दो महिनों तक चलेगा. यह कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के 78 ग्राम संगठनों में चलाया जायेगा. महिला संवाद में जीविका सीएम अनिता देवी, लेखापाल सुगीता कुमारी, सीआरपी दीदी कविता कुमारी, सामाजिक कार्य समिति सदस्य इन्दू मिश्रा, राजकुमारी देवी, सीएफ रीना कुमारी, नारी शक्ति सीएलएफ की अध्यक्ष सुनीता कुमारी सहित अनेक जीविका दीदियां शामिल थी.