जामताड़ा:बीते लगभग 5 महीनों से कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में आधार सेंटर बंद रहने की वजह से आम जनों को आधार कार्ड बनवाने,आधार सुधार सहित आधार संबंधित विभिन्न कार्यों में काफी समस्याएं झेलनी पड़ी|इससे स्कूली छात्र-छात्राओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा|मिली जानकारी के मुताबिक अधिकांश छात्र-छात्राओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा|कुंडहित बीडीओ श्रीमान मरांडी के सकारात्मक पहल से प्रखंड मुख्यालय में पुण: आधार सेंटर का संचालन किया जा रहा है|जिसका संचालन ऑपरेटर नदीया खां द्वारा किया जा रहा है|इस संबंध में बीडीओ श्रीमान मरांडी ने राष्ट्र संवाद से कहा कि प्रखंड वासियों को आधार कार्ड बनाने आधार सुधार करवाने ,आधार से संबंधित कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा|इसके लिए खेद प्रकट करता हूं|इससे काफी दुख भी होता था |कहा कि पासवर्ड और लॉगिन रिजेक्ट हो जाने की वजह से इस तरह की समस्याओं से जूझना पड़ा |फिर से आधार सेंटर का संचालन हो गया है| प्रखंड वासियों को आधार कार्ड बनाने, सुधार सहित आधार से संबंधित कार्यों को करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा |इससे अब छात्र-छात्राओं को भी दिक्कतें नहीं होगी|बीडीओ ने कहा आधार सेंटर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्य किया जाएगा |