जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं आनंद मार्ग के प्रयास से आनंद प्रसाद ने 23 वां बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स कैंसर पीड़ित के लिए दिया
आनंद मार्ग का मासिक 64वा रक्तदान शिविर ,24 जून को एम जी एम ब्लड बैंक में
जमशेदपुर 19 जून 2022
जमशेदपुर ब्लड बैंक में जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं आनंद मार्ग के प्रयास से आनंद प्रसाद को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स देने के लिए सूचना दी गई आनंद प्रसाद में 23 वां बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स कैंसर पीड़ित मरीज के लिए
दीया आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल आनंद प्रसाद को पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा , एक कैंसर रोगी जिसका ब्लड ग्रुप A+ था काफी परेशान थे क्योंकि( A+ रेयर ग्रुप है उनकी जान बचाने में परमात्मा की कृपा से कुछ कर पाया इसलिए आंनद प्रसाद अपने आप को सौभाग्यशाली मानते है (इसको डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर 1घंटा लगता है)
24जून शुक्रवार रक्तदान शिविर
आनंद मार्ग का मासिक 64वा रक्तदान शिविर ,24 जून को एम जी एम ब्लड बैंक (एमजीएम हॉस्पिटल केंपस साकची )में आयोजित किया गया है
सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक
जो भी रक्त दाता इस रक्तदान शिविर में भाग लेते हैं उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया जाता
छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति नेआनंद मार्ग के सुनील आनंद को
जन सेवा के लिए सम्मानित किया
जमशेदपुर 19 जून 2022
छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति ओर से आयोजित बागुनहातु सीपीकल्ब हॉल में सम्मान समारोह में जन सेवा कार्य के लिए आनंद मार्ग के सुनील आनंद को पुष्प एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया
ब्रह्मकुमारी , मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति , जमशेदपुर
अधिसूचित क्षेत्र समिति ,आदर्श सेवा संस्थान के द्वारा भी पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया