पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला जारी !
गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहुंगा – अलीमुद्दीन अंसारी !
संवाददाता/जामताड़ा
पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला जारी है वहीं मतदाताओं को रिझाने का काम भी चल पड़ा है। अब तक पंचायत की कमान संभाल रहे वार्ड सदस्य व मुखिया और जहां दूसरी या तीसरी बार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वहीं पहली बार वार्ड सदस्य व मुखिया एवं जिला परिषद बनने की उम्मीद लेकर भी नामांकन कर रहे हैं। पंचायत वासियों के लिए उनके मन में क्या चल रहा है, यह जानना भी जरूरी है। इस संबंध में जब नामांकन करने पहुंचे भावी प्रत्याशियों से बातचीत की, तो सभी ने विकास को प्राथमिकता दिया। भाग संख्या 5 के जिला परिषद प्रत्याशी अलीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि क्षेत्र का विकास थम सा गया है जिस तरह विकास होना चाहिए था,नहीं हुआ है। इस बार जनता का मूड कुछ और है और मुझे जनता का प्यार मिल रहा है मेरी पहली प्राथमिकता जनता के उम्मीदों पर खरा उतरना है ।धरातलपर विकास योजनाओं को पहुंचाएंगे अपने सभी क्षेत्र वासियों को साथ लेकर काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक बता दें कि नामांकन करने पहुंचे जिला परिषद प्रत्याशी अलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि समाज सेवा का प्रेरणा मुझे बचपन से ही हासिल है मेरे स्वर्गीय पिता जी माता जी एवं मेरे परिवार के लोग एक दूसरे के दुख दर्द में हमेशा शामिल रहते हैं माताजी के दुआओं से हमने समाज के बीच कई वर्ष पूर्व से ही काम करना शुरू किया है आज जिला परिषद के रूप में पहली बार नामांकन दाखिल किया है।नामांकन पर्चा दाखिल करते समय उनके साथ क्षेत्र के लगभग 9 पंचायत के समर्थकों ने सुबह से ही अलगचुंआ मोड़ पहुंचकर भरपुर हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर भाग संख्या 5 के जिला परिषद प्रत्याशी अलीमुद्दीन अंसारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी इत्यादि समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक काम करूंगा जनता के दुख दर्द में हमेशा हाजिर रहूंगा क्षेत्रवासी मुझे आशीर्वाद के रूप में वोट देकर जीताएं ताकि मैं सभी वादों को पूरा करने में खरा साबित हो सकूं !