*शहर में हो रही लूटपाट और छिनतई का जिम्मेदार कौन? – भरत सिंह*
*शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करें पुलिस प्रशासन – भरत सिंह*
जमशेदपुर 23 अक्टूबर – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरीय पुलिस अधीक्षक से शहर में हो रही चोरी, लूटपाट आदि अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि गुरुवार को ओल्ड बुक स्टोर के पास से दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्नति कुमारी नामक एक बच्ची से दिनदहाड़े पर्स छीन कर फरार हो गए! जो यह दर्शाता है कि बदमाशों के मन से पुलिस प्रशासन का भय खत्म हो चुका है, और हो भी क्यों ना इस घटना के तुरंत बाद वहां पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी पहुंची जिसमें वे बैठे अफसर यदि चाहते तो उस क्षेत्र की बैरिकेडिंग करवाकर उन बदमाशों को भागने से रोक सकते थे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और बदमाश भागने में सफल हो गए! जो कि पुलिस प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही थी! यदि शहर की पुलिस इसी प्रकार काम करती रही तो इस त्यौहार के मौसम में बदमाश और भी कई बड़ी लूट को अंजाम दे सकते हैं! ओल्ड बुक स्टोर और सर्किट हाउस गोल चक्कर इस तरह के बदमाशों का हॉटस्पॉट है! जहां से अपराधी आए दिन लूटपाट और छिनतई जैसी घटना को अंजाम देते रहते हैं! इस साल के शुरुआत में ही सर्किट हाउस गोल चक्कर में बाइक सवार युवकों ने स्कूटी में सवार एक महिला से चैन छीना था जिस वजह से स्कूटी से गिरने के कारण उस महिला की मौत हो गई थी! इसके बाद भी वहां लूटपाट की घटना निरंतर होती रही! फिर भी पुलिस प्रशासन ने वहां अपनी व्यवस्था स्थापित नहीं किया! इसलिए हम वरीय पुलिस अधीक्षक जी से यह मांग करते हैं कि वे शहर के आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाएं! ताकि हमारे ग्रीन सिटी जमशेदपुर के लोग बेखौफ होकर त्योहारों का आनंद ले सके! साथ ही गुरुवार को बच्ची उन्नति के साथ हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द उन युवकों को खोज कर गिरफ्तार करने का आदेश साकची थाना को दें!