बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के 55 एनसीसी कैडेटों को गवर्नर मेडल से पुरस्कृत किया
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के 55 एनसीसी कैडेटों को सोमवार को गवर्नर मेडल (राज्यपाल पदक) से पुरस्कृत किया। राजभवन में आयोजित एक शानदार समारोह में राज्यपाल ने 2020-21 के दौरान राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों, समर्पण और अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए पदक प्रदान किया।
ये कैडेट सेना, नौसेना और वायुसेना की एनसीसी इकाइयों से जुड़े हैं। पदक पाने वाले कैडेटों में 28 लड़के और 27 लड़कियां शामिल हैं, जिन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया है। इन कैडेटों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड-2021 में भी भाग लिया था। इस मौके पर राज्यपाल ने पदक पाने वाले कैडेटों की उपलब्धियों की जमकर सराहना की। साथ ही उन्हें देश का भविष्य बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राज्यपाल ने इसके साथ ही इन युवा कैडेटों को प्रशिक्षण देने और उन्हें तैयार करने में पश्चिम बंगाल की एनसीसी इकाई के अधिकारियों व प्रशिक्षण कर्मचारियों के योगदान की भी जमकर प्रशंसा की। राज्यपाल ने कैडेट्स द्वारा समाजसेवा, सामुदायिक विकास और राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में निस्वार्थ योगदान पर जोर दिया। धनखड़ ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) संगठन अपनी पूर्ण क्षमता के साथ देश सेवा के महत्वपूर्ण कार्य में लगा हुआ है। एनसीसी कैडेट एकता, अनुशासन, कड़ी मेहनत, समर्पण, टीमवर्क के प्रति उनकी कटिबद्धता के पोषित गुणों को आत्मसात करते हैं। साथ ही निस्वार्थ सेवा और नेतृत्व की भावना रखते हैं। इतना ही नहीं देश में प्राकृतिक आपदाओं के समय में भी इन कैडेटों द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई जाती है।
राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल एनसीसी निदेशालय को विभिन्न गतिविधियों के लिए इस मौके पर पांच लाख रुपये भी प्रदान किए। समारोह के मौके पर एनसीसी सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दें कि हर साल राज्यपाल की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों को राजभवन में गर्वनर मेडल से सम्मानित किया जाता है।