*डायन प्रथा को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है ;-बबली यादव*
नाला (जामताड़ा);-
शनिवार को जमदेही पंचायत भवन में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जी पी डी पी हेतु आमसभा का आयोजन किया गया,शुभ अवसर पर सभी ने बारी बारी से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित किया।मौके पर जॉब रिसोर्स पर्सन (जेआरपी) बबली यादव ने सभा में मौजूद तमाम लोगो को विभिन्न मुद्दों को लेकर जागरूक किया।उसने कहा कि आज भी हमारी समाज में बहुत सी कुरीति मौजूद जिनमें से डायन प्रथा सबसे कुरीति है जिसे हमें जड़ से उखाड़ फेंकना और और एक सुंदर समाज का गठन करना है,उसने आगे बताया कि हम जैसे सखी मंडल के दीदियों को अब आगे आना होगा और अपने ग्राम या टोला में मौजूद गरीब और असहाय लोगो का सहारा बनना है, हमें वैसे गरीब लोगो को चयन करना है जिसके पास खाने के लिए दाना नहीं और रहने के लिए घर नहीं है जिसके बाद हम उन सभी गरीब और असहाय लोगो का डाटा ग्राम सभा में लाएंगे और उन्हें वृद्धा पेंशन,पी एम् आवास योजना जेसे तरह तरह योजना से जोड़कर उन्हें समाज में आगे लाना होगा।मौके पर विभिन्न तरह के योजना को आम सभा में पारित किया गया।मौके पर जे एस एल पी एस के संकुल समन्यवक परिमल यादव,नव आई पी आर पी अमित कु मंडल,मुखिया सहिया, सहित तमाम लाभुक मौजूद रहे