गोलमुरी में रहगीरों के बीच तरबूज़ एवं शीतलपेय का वितरण
पूरे भारतवर्ष में भीषण गर्मी पड़ रही है और उच्च तापमान से जमशेदपुर शहर के लोग भी बेहाल हैं।
सामाजिक दायित्व के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन – गोलमुरी शाखा ने श्री शंकर लाल अग्रवाल (द्वारीकाजी) के सौजन्य से गोलमुरी मुख्य मार्ग स्थित बजरंग चौक के सामने लगभग 1000 राहगीरों के बीच तरबूज़ एवं शीतलपेय का वितरण प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किया।
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल जी भी अल्प सूचना पाकर पहुंचे और गोलमुरी शाखा के निरंतर सामाजिक प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण रही।
श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती जया अग्रवाल, श्री कमल किशोर लड्ढा, श्री राजेश अग्रवाल, श्री दीपक अग्रवाल, श्री कैलाश अग्रवाल (अधिवक्ता), श्री अशोक अग्रवाल, श्री सुशील अग्रवाल एवं श्री लखन केवलका ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।