पश्चिम बंगाल -: सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती को धूमधाम से मनाया गया . जयंती के मौके पर राजनीतिक दलों में वाकयुद्ध छिड गया व एक दुसरे पर नेताजी को अपने हित में इस्तेमाल करने का परस्पर आरोप लगाया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने जहां दावा किया कि केवल उनकी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी को उनका उचित सम्मान दिया… वहीं कांग्रेस तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(मार्क्सवादी) ने आरोप लगाया कि केवल राजनीतिक फायदा हासिल करने के लिए ऐसा किया गया. उल्लेखनीय है कि नेताजी की जयंती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
स्वतंत्रता सेनानी बोस की 126वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद भाजपा की बंगाल इकाई के प्रमुख शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नेताजी देश की स्वतंत्रता के मुख्य वास्तुकार थे. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी ने कहा, किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वह हकदार हैं. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेताजी को उचित गरिमा व सम्मान दे रहे हैं। देश की जनता इसे देख रही है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि दूसरे दलों ने केवल राजनीतिक फायदे के लिए नेताजी के नाम का
इस्तेमाल किया. उन्होंने दावा किया, अगर किसी ने नेताजी को उचित सम्मान दिया है तो वह भाजपा है. दिल्ली में उनकी प्रतिमा किसने स्थापित की? प्रधानमंत्री मोदी ने… उन्होंने ही उन्हें उचित सम्मान दिया और देश के युवाओं को नेताजी तथा उनकी विचारधारा से अवगत कराया.