कांगो. अफ्रीकी देश कांगो की राजधानी किंशासा में बृहस्पतिवार को ‘हाई-वोल्टेज’ बिजली की तार की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर स्थानीय बाजार में काम करने वाली महिलाएं हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री समा लुकोंडे ने कहा कि खराब मौसम की वजह से मातादी किबाला बाजार में ‘हाई-वोल्टेज’ तार गिरने के कारण करंट लगने से कई लोगों मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 24 महिलाएं हैं. कांगो के नेशनल एसोसिएशन ऑफ आर्किटेक्ट्स ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना को टाला जा सकता था.
राष्ट्रीय बिजली कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि बुधवार सुबह तेज आंधी के दौरान बाजार में बिजली गिर गई. कंपनी ने परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है. एक स्थानीय विक्रेता चार्लेन ट्वा ने कहा, ‘हम लोग एक गिरजाघर में एकत्रित थे और बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक हमने आग की लपटें देखीं और हम चिल्लाए…भगवान, हमारी रक्षा करो. जब हम बाहर निकले तो हमने वहां सामान बेचने वाले सभी लोगों को बेजान जमीन पर पड़ा देखा.’ सरकार के प्रवक्ता पैट्रिक मुयाया ने कहा कि बाजार को वहां से हटाने का काम शुरू हो चुका है.
अफ्रीकी देश कांगो में लगातार दूसरे दिन बड़ा हादसा देखने को मिला है. मंगलवार को विस्थापित लोगों के कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई थी. लोगों की धारदार हथियारों से हत्या की गई. मामले की जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक स्थानीय एनजीओ के प्रमुख और एक गवाह के हवाले से दी है. घटना देश के अशांत इटुरी प्रांत की है. जो देश के पू्र्वी हिस्से में है. यहां मई 2021 से सरकार ने कड़े प्रतिबंध लागू किए हुए हैं.