नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी पीएम केयर्स में राशि दान की है, हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कितनी धनराशि दान की है. गौरतलब है कि देश में फैल रहे कोरोना वायरस से लडऩे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आर्थिक रूप से मदद करने की अपील की थी, इसके लिए पीएम केयर्स बनाया गया था.विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा कि मैं और अनुष्का पीएम केयर फंड और सीएम रिलीफ फंड में सहायता कर रहे हैं. इतने लोगों की पीड़ा को देखकर हमारा दिल टूट रहा है और हमें उम्मीद है कि हमारे योगदान को किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद मिलेगी.इससे पहले अनुष्का और विराट ने वीडियो शेयर कर देश की जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की थी. उन्होंने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने के लिए कहा था.