पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय मृगेंद्र बाबू की धर्मपत्नी के निधन को समाजसेवी सह ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष विकास सिंह ने व्यक्तिगत क्षति बताया
झारखंड के पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय मृगेंद्र प्रताप सिंह की धर्मपत्नी मिथिलेश कुमार जी के निधन पर ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेवी विकास सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने बयान में विकास सिंह ने मिथिलेश कुमार जी के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया है . उन्होंने कहा कि मृगेंद्र बाबू के परिवार से उनके व्यक्तिगत रिश्ते हैं. वे एक अभिभावक की तरह थे. और मिथलेश कुमार जी उनकी माता जैसी थी. ईश्वर उनकी आत्मा को बैकुंठ लोक में शरण दें, और इस दुख की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें.