बंगाल में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में देशभर में विहिप का प्रदर्शन, जमशेदपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बंगाल राज्य के मुर्शिदाबाद में लगातार हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसा के विरोध में आज देश भर में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया गया, जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, भाजपा, जदयू समेत कई राजनितिक दलों के कार्यकर्ताओं ने हाथों मे भगवा झंडा लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, इन्होने एक स्वर मे बंगाल राज्य मे राष्ट्रपति शाशन लागु करने की मांग उठाई, इनके द्वारा जिले के उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा गया है, प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा की बंगाल राज्य मे ममता बनर्जी के नेतृत्व मे जिहादियों की सरकार चल रही है, और इसका असर देश भर मे पड़ रहा है, बंगाल की जनता ने एक लोकतान्त्रिक सरकार चलाने हेतु सरकार चुनी थी, और उसी लोकतंत्र की हत्या ममता बनर्जी कर रही है, बंगाल मे हिन्दुओं के त्योहारों मे निकलने वाले शोभा यात्रा और जुलुस मे जिहादी पत्थरबाज़ी करते हैँ और ममता सरकार उन्हें संरक्षण देती है, ऐसे मे अब बंगाल मे राष्ट्रपति शाशन लागु करते हुए, ममता बनर्जी को जेल मे डाल देना चाहिए.