डिमना रोड में सब्जी विक्रेताओं को हटाए जाने के विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन
जमशेदपुर के मानगो स्थित डिमना रोड मे सब्जी विक्रेताओं को हटाए जाने का विरोध सब्जी विक्रेताओं ने शुरू कर दिया है, इन्होने इसके खिलाफ बुधवार को बैठक किया साथ ही विरोध भी प्रदर्शन किया,
आपको बता दें विगत तक़रीबन एक वर्ष पूर्व इन्हे फुटपाठ से हटाया गया था और नगरपालिका द्वारा इन्हे बसाये जाने का वादा किया गया था, लेकिन यह केवल आश्वाशन ही रहा, वर्तमान समय मे ये तमाम सब्जी विक्रेता सड़क किनारे अपना व्यापार कर रहे थे
लेकिन अब इन्हे वहां से भी हटाया जा रहा है, इन्होने कहा की नगरपालिका अविलम्ब इनके दुकानों को लगाने के लिए व्यकल्पिक वयवस्था करें.