साकची गुरु नानक स्कूल में मनाया गया वीर बाल दिवस, याद किये गए चारो साहिबजादे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चारों साहिबजादों की शहीदी सप्ताह पर उन्हें याद करते हुए गुरु नानक मध्य विद्यालय साकची में वीर बाल दिवस मानते हुए उन्हें पुष्पपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।
सोमवार को गुरु नानक मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चारों साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के सम्मान में कविता पाठ किया गया इस कड़ी में सर्वप्रथम छात्रा नवनीत कौर ने छोटे साहिबजादों पर कविता पढ़ी जबकि छात्र रवि शर्मा ने उनके बलिदान कथा को संक्षेप में बताया।
विद्यालय की शिक्षिका गुरप्रीत कौर और परमजीत कौर ने बड़े ही हृदयस्पर्शी रूप में सबद गायन कर शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संतोख सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छोटी उम्र में धर्म रक्षा के लिए शहीदी देकर चारों साहिबजादों ने अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास में दर्ज कर लिया है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सरदार संतोख सिंह और विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्रों ने कार्यक्रम में शामिल होकर चारों साहिबजादों की शहीदी गाथा के मार्मिक पक्ष को जाना।