पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गायसाड़ा शरीफ स्थित खानक़ा-ए-बोखारिया में उर्स- ए-चहल्लुम का आयोजन किया गया| आपको बता दें बीते 18 जून दिन शनीवार लगभग 40 दिन पहले खानक़ा-ए-बोखारिया के गद्दी नशीन औलादे अली रैसूल आबेदीन हजरत सैयद शाह नुरुल हुसैन साहब बोखारी जी पर्दा कर गए अर्थात देहांत हो गया, जिसके फलस्वरूप उर्स- ए- चहल्लुम का आयोजन किया गया| इस चहल्लुम शरीफ में खानक़ा के वर्तमान गद्दी नशीन हजरत सैयद मौलाना सयफूल हुसैन साहब बोखारी के नेतृत्व में उनके अब्बु हुज़ूर हजरत सैयद शाह नूरुल हुसैन साहब बोखारी के मज़ार शरीफ पर चादर पोशी किया गया| साथ ही में मिलाद खानी व फातिहानी खानी भी किया गया|बताते चलें वर्तमान गद्दी नशीन अपने अब्बु हुज़ूर को संदल मुबारक पेश किए , उसी संदल मुबारक को हुज़ूर के मुरीद तथा जानने व मानने वालों के माथे पर अपने हाथों मुबारक से वर्तमान गद्दी नशीन ने लगाकर लोगों को दुआएं दिये| वही रात में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया| जिसमें विभिन्न जगह से आए वक्ताओं ने उर्स- ए- चहल्लुम के विषय में प्रमुखता से बातें रखें| इस कार्यक्रम में हजरत सैयद मोहम्मद शाद बाबा के अलावा अन्य भी मौजूद थे| वहीं इस उर्स-ए-चहल्लुम में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुये|