सुमन कुमार झा की रिपोर्ट
खगरिया,बिहार :जब सैंया भेल कोतवाल तो काहे का डर। अरे सरकार हमारी है। मेरे चाचा जदयू विधायक हैं, हम करेंगे दबंगई, कौन मेरा क्या करेगा? हम ही अपने आप में पुलिस हैं हम ही जज हैं, हम खुद ही फैसला करेंगे। मामला खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र का है, जहां एक प्रेमी युगल गांव से भागी थी। जिसके खोजबीन के लिए बेलदौर थाना में आवेदन दिया गया था। उस आवेदन के आधार पर बेलदौर थाने के थाना अध्यक्ष ने छापेमारी की और छापेमारी के दौरान दोनों प्रेमी युगल को सकुशल बरामद कर घरवालों को सौंप दिया।
लेकिन इन सबके बीच ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल को गांव के ही एक बजरंगबली मंदिर में शादी करा दी । लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक के भतीजे अभय सिंह उर्फ (आभो) को यह शादी पसंद नहीं आई। जिसके बाद जदयू के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भतीजे ने एक पंचायत बुलाई उस पंचायत में युवती को कोड़ा से जमकर पिटाई कर दी।
आप साफ-साफ देख सकते हैं किस तरीके से इस प्रेमी युगल पर कहर बरपाई जा रही है आखिर कहर क्यों नहीं बरपाया जाए । भाई हम जदयू विधायक के भतीजे जो हैं यह हम नहीं करें कह रहे हैं बल्कि वीडियो में जो युवक एक महिला को पीटते हुए नजर आ रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि दबंग विधायक के दबंग भतीजे हैं। पहले तो उन्होंने युवती के साथ गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं फिर बाद में कोड़ा से पीटते हुए नजर आए। वहीं युवती भतीजे के कोड़े से बचने के लिए बचती हुई नजर आ रही है।
ऐसे में सवाल उठता है की क्या सत्ता रुढ़ पार्टी अपनी दबंगई से मुंह बंद कर देगा। बात होगी क्या सत्ताधारी विधायक के भतीजे के ऊपर पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही करती है या फिर सत्ता के दबाव में आकर इस मामले को दबा दिया जाएगा।