आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक स्थित दयाल ट्रेड सेंटर भवन में त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्वी सिंभूम जिले के सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से इस अस्पताल का उद्घाटन किया
उद्घाटन करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने नेत्र रोग से संबंधित होने वाले इलाज को सूक्ष्म तरीके से जाना, उद्घाटन सत्र में मुख्य रूप से स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता पूर्वी सिंभूम जिले के सांसद विद्युत तरण महत्व, चेंबर ऑफ कॉमर्स साथ ही एशिया के अध्यक्ष समेत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक केडिया और बड़ी संख्या में गडमान्य लोग मौजूद थे,
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल आम लोगों और गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी, उन्होंने कहा कि डॉक्टर विवेक केडिया और इनका परिवार मानव सेवा के उद्देश्य से अपने कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं वहीं स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि जितने भी नेत्र विकार है उसके लिए विभिन्न नेत्र अस्पतालों से सामंजस से स्थापित कर इन विकारों को दूर करने का भी प्रयास सरकार कर रही है इतना ही नहीं आयुष्मान के तहत नेत्र विकार का इलाज नहीं हो पा रहा है उस दिशा में भी सरकार काम कर रही है