जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर स्थित मां मनसा डीलर के संचालिका नजबुन बीवी ने राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान से माफी मांगी और न्यूज़ के माध्यम से बड़ा आकना तथा काठीजोड़िया के ग्राहकों से भी माफी मांगी है|कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होगा| कभी किसी को धमकी भी नहीं दूंगी | ग्राहकों से झगड़ा भी नहीं करूंगी |ग्राहकों का चावल भी नहीं काटुंगी| आपको बता दें डीलर संचालिका ग्राहकों का जबरन 1 किग्रा चावल काट रही थी ,तभी उनसे उनका पक्ष रखने के लिए पत्रकार ने डीलर संचालिका के पास गया था |तब डीलर संचालिका ने पत्रकार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ|