जमशेदपुर में 1 नवंबर से शुरू होगी थर्ड आईबीएफएफ नॉर्थ सेंट्रल ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में थर्ड महिला एवं पुरुष आईबीएफएफ नॉर्थ सेंट्रल ब्लाइंड फुटबॉल जोनल चैंपियनशिप का आगाज़ 1 नवंबर से होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 3 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
आयोजन समिति द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जगन्नाथ बहरा और सचिन सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें भाग ले रही हैं — जिनमें महिला वर्ग की 6 और पुरुष वर्ग की 8 टीमें शामिल हैं।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में नेत्रहीन खिलाड़ी घुंघरू की आवाज पर दिशा पहचानकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति ने कहा कि यह आयोजन दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और खेल प्रतिभा को नई उड़ान देने वाला साबित होगा।




