डुमरिया प्रखंड अंतर्गत रांगामाटिया गांव का जल मीनार दो वर्षों से खराब, सुधि लेने वाला कोई नहीं, ग्रामीण गंदा पानी पीने को विवश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा : पोटका विधानसभा अंतर्गत डुमरिया प्रखंड अंतर्गत आस्था कोवाली पंचायत का रांगामाटिया गांव का जल मीनार दो वर्षों से खराब पड़ा हुआ है।जिसकी, सुधि लेने वाला कोई नहीं है। इधर इस बाबत क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता वीर सिंह देवगम ने कहा कि यहां का जालमीनार बीते दो सालों से खराब पड़ा हुआ है व ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी ढोकर लाना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि जलमीनार खराब होने की वजह ग्रामीण गंदा पानी पीने को विवश है।ऐसे में क्षेत्र में डायरिया का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने जिले के उपायुक्त को इस दिशा में पहल करने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके।


