पुलिस कप्तान ने जनता दरबार में 85लोगों की सुनी फरियाद।
बेगूसराय :गुरुवार को पुलिस कार्यालय बेगूसराय में पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों की फरियादें सुनी गयी। इस जनता दरबार में पुलिस कप्तान ने 85 लोगों की फरियाद, एक-एक कर प्रत्येक फरियादियों से मिलकर सुनी
एवम इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जनसमस्या के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गये । वही जनता दरबार में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) निशित प्रिया भी उपस्थित थी , जिन्हें जनता के समस्याओं को निष्तारित करने हेतु पुलिस कप्तान ने निर्देश दिया ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट