विगत 24.02.2022 को बरबेंदिया-वीरग्राम श्यामपुर स्थित बराकर नदी में नाव दुर्घटना में 09 मृत व्यक्तियो के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि 36 लाख रुपए के चेक माननीय मंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन विभाग, झारखंड सरकार श्री चंपई सोरेन ने दिया।
माननीय मंत्री ने कहा नाव दुर्घटना से काफी मर्माहत हूं, सरकार पीड़ित परिवार के साथ है
निर्माणाधीन पुल एवं दुर्घटना स्थल का माननीय मंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण
पुल निर्माण जल्द होगा, माननीय मंत्री ने दिया आश्वासन
विगत 24.02.2022 को बरबेंदिया-वीरग्राम श्यामपुर स्थित बराकर नदी में नाव दुर्घटना में मृत व्यक्तियो के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि (चेक) भुगतान कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 02.03.2022 को जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत वीरग्राम में आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन विभाग, झारखंड सरकार सह प्रभारी मंत्री जिला 20 सूत्री कार्यक्रम समिति, जामताड़ा, श्री चंपई सोरेन, माननीय विधायक, जामताड़ा विधानसभा डॉ इरफान अंसारी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्री श्यामलाल हेंब्रम, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पूर्व माननीय मंत्री जी निर्माणाधीन पुल का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने हेलीकॉप्टर से पूरे पुल क्षेत्र का निरीक्षण किया।
वहीं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन हेलीपैड पर उतरे, जहां उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) ने माननीय मंत्री जी को बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कहा कि बहुत बड़ी घटना घटित हुई। हम प्रतिदिन कहीं जाते हैं कहीं से आते हैं, कब कहां किया आंधी तूफान आ जाए ये कौन जानता है? इसलिए इस घटना को लेकर सरकार काफी गंभीर है। माननीय मुख्यमंत्री काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि 24.02.2022 को हुए नाव दुर्घटना को लेकर सरकार कितनी गंभीर है इसलिए बिना देर किए विधानसभा सत्र को छोड़कर अनुग्रह अनुदान राशि देने के लिए हमलोग आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जीवन क्षति की भरपाई तो हमलोग नहीं कर सकते हैं लेकिन जिस परिवार ने अपनो को खोया है हम सभी इस हृदय विदारक घटना से काफी मर्माहत हैं। सरकार सभी पीड़ित परिवारों के साथ है।
उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य होने के बाद एक नए चीज का शुरुआत किए हैं, जो हम कहते थे कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाने का। ये पिछले दिनों अपने देखा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासनिक महकमा गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं के समाधान करने का काम किए। पेंशन के दायरे में आने वाले सभी योग्य लाभुकों को पेंशन से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि झारखंड की भौगोलिक स्थिति काफी अलग है जिसके कारण सभी लोग प्रखंड एवं जिला तक नहीं पहुंच पाते हैं जिनकी समस्याओं को जिले के उपायुक्त से लेकर प्रखंड तक के अधिकारी ने उनके घर जाकर समस्या का समाधान किया। हमारा ध्येय है की सभी को उचित लाभ मिले। इसके लिए हम प्रयासरत हैं। वहीं उन्होंने निर्माणाधीन पुल के बारे में भी कहा कि सरकार प्रयासरत है जल्द से जल्द इसका निर्माण कराया जाएगा।
वहीं आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माननीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि दिल को दहला देने वाली घटना की सूचना पाकर मैं स्तब्ध हो उठा था उस वक्त मैं विधानसभा सत्र में भाग लेने हेतु रांची के रास्ते में था। लेकिन जिला प्रशासन एनडीआरएफ की पूरी टीम ने जिस मुस्तैदी से राहत व बचाव कार्य किया इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि इस राहत कार्य में कई स्थानीय युवक भी अपने जान जोखिम में डालकर प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि चिन्हित कर ऐसे युवकों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाय।
नाव दुर्घटना में मासूम लोगों
वहीं उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कहा कि दिनांक 24.02.2022 को पंजनिया पंचायत के वीरग्राम स्थित बराकर नदी में शाम करीब 05:30 बजे हृदय विदारक नाव दुर्घटना हुई थी जिसमें कुल 19 व्यक्तियों में 08 मोटरसाइकिल और 02 साइकिल सवार थे। उक्त दुर्घटना में कुल 05 लोगों को बचाया जा सका था जिन्हें स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेल का बचाया। लेकिन हमने इस दुर्घटना में 14 मासूम लोगों को खो दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना काफी मर्माहत करने वाली है। जाने वालों की कमी तो पूरी नहीं की जा सकती लेकिन अनुग्रह राशि के रूप में छोटी से आर्थिक मदद की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में प्रसिद्ध मंडल, बलदेव मरांडी, बासुदेव मरांडी, सुरेश मुर्मू एवं डमरू कोल को बचाया जा सका था।
आज के कार्यक्रम में नाव दुर्घटना में 14 में कुल 09 मृतक व्यक्तियो के आश्रितों को 4-4 लाख अनुग्रह अनुदान राशि चेक माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन, माननीय विधायक डॉ इरफान अंसारी एवं उपाध्यक्ष 20 सूत्री श्री श्यामलाल हेंब्रम ने संयुक्त रूप से दिया।
जिसमें मृत स्व0 विनोद मोहली के आश्रित रीता देवी, स्व0 अबुल मियां के आश्रित हसीमुद्दीन अंसारी, स्व0 मनेश चंद्र मंडल के आश्रित सूरज मंडल, स्व0 पाणेश्वर मोहली के आश्रित विमली देवी, स्व0 रसिक बास्कि के आश्रित पातामुनि मुर्मू, स्व0 मोफिज मियां के आश्रित नसीमा बीवी, स्व0 तनवीर आलम के आश्रित शहनाज बानू एवं स्व0 अफरोज अंसारी के आश्रित इसहाक मियां को अनुग्रह राशि के तौर पर 4-4 लाख का चेक वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि में ग्रामीण उपस्थित रहे।