टेल्को:आई एस डब्लू पी कंपनी के डी जी एम मुकेश कुमार के घर अपराधियों ने की लूट
जमशेदपुर टेल्को थाना अंतर्गत नीलडीह मेन रोड बनकर के सामने कंपनी क्वार्टर में रहने वाले आईएस डाब्लू पी कंपनी के डी जी एम मुकेश कुमार की पत्नी और बेटे सोमवार की रात में वॉक कर घर वापस जैसे ही पहुंचे पीछे से चार अपराधि घर में घुसकर ₹10 हजार और सोने की चेन लूट ली।
घर वाले में विरोध किया तो एक अपराधी में पिस्तौल निकाल कर हवाई फायरिंग की और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद घर वालों ने पुलिस को सूचना दी आज सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है ।
सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पता लगाने में जुड़ गई है। आपको बता दे जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पिछले दिनों क्राइम मीटिंग कर सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया था।
किसी भी थाना क्षेत्र में अगर कोई घटना घटती है तो थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी। अब यह देखना है पुलिस मामले की छांव में ड्यूटी तो है। अब यह देखना है घटना का कब तक उद्वेदन करती है।