Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » सोना देवी विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन
    Breaking News जमशेदपुर झारखंड

    सोना देवी विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन

    Devanand SinghBy Devanand SinghSeptember 5, 2024No Comments4 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

     

    सोना देवी विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन

    सोना देवी विश्वविद्यालय , घाटशिला , पूर्वी सिंहभूम, में आज दिनांक 5 सितम्बर, 2024 को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस बड़ी ही धूम -धाम, उमंग एवं गर्म जोशी के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों / शिक्षकों को रोली ,चन्दन- चावल, कुमकुम से तिलक लगाकर उनका स्वागत करते हुए उन्हें सप्रेम पुष्पगुच्छ एवं ससम्मान उपहार भेट किये। दीप प्रज्जलन एवं गणेशवंदना के बाद छात्र – छात्राओं ने नृत्य , संगीत, गायन ,कविता पाठ , भाषण , पोस्टर प्रस्तुति आदि कई एक मनोहारी एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया।

     

     

    कार्यक्रम में सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह, कुलपति डॉ. जे. पी मिश्रा , कुलसचिव प्रो.(डॉ.) गुलाब सिंह ‘आजाद ‘ के साथ- साथ सभी विभागों/ स्कूलों के प्राचार्यगण, प्राध्यापकगण, संकाय सदस्य, अन्य कर्मचारी तथा बहुत बड़ी संख्या में छात्र – छात्राऐं उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम का बेहतर संचालन प्रथम वर्ष के छात्र शुभादीप कारजी द्वारा किया गया। भाषण देने वाले विधार्थियों में कौशलेन्द्र , कशिश लाला , मौसमी दास आदि थे जिन्होंने अपने भाषणों में शिक्षक दिवस के महत्व , शिक्षकों की आवश्यकता , गुरु की अहमियत , विश्व के महानतम विचारक , प्रख्यात शिक्षक, शिक्षाविद , दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। भाषण देने वाले प्राध्यापकों में प्रबन्ध विज्ञान स्कूल की प्राध्यापिका प्रो०मोनिका सिंह द्वारा भारतरत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गये अप्रितम योगदानों की तथा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी स्कूल की प्राध्यापिका प्रो०पूजा तिवारी द्वारा भारतीय संस्कृति के संवाहक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के राजनैतिक , भारतीय संस्कृति, धर्म , दर्शन के उत्थान में तथा लोकतंत्र की नींव को मजबूत बनाने में उनके योगदानों की विस्तार से चर्चा की।

     

     

    सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने अपने वक्तव्य में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के महान विचारों का उल्लेख करते हुए शिक्षक को परिभाषित करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति की आत्मा से दूसरी आत्मा में शक्ति का संचार होता है वही शिक्षक कहलाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक सम्मान का अधिकारी है तथा शिक्षक / गुरु का अनादर विकास की उपेक्षा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यदि उन्हें अपने शिक्षक का स्नेह , सम्मान एवं विद्या पानी है और अर्जुन एवं आरुणि जैसा शिष्य बनना है तब उन्हें नम्र , जिज्ञासु , परिश्रमी, सेवाभावी एवं श्रद्धावान बनना होगा।
    विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जे. पी मिश्रा ने अपने भाषण में छात्र-छात्राओं से कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है तथा वही देश के भावी कर्णधार है , देश की आशा उन पर टिकी है। अतः उन्हें अनुशासित , सामर्थ्य संपन्न , संस्कारी एवं चरित्रवान बनना होगा , उन्हें अपने सभी शिक्षकों का सम्मान एवं आदर करना होगा क्योंकि शिक्षक ही उन्हें अन्धकार से प्रकाश की तरफ ले जाते हैं, यही आज के समय की माँग है।

     

     

    विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) गुलाब सिंह ‘ आजाद ‘ ने विधार्थियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन एवं व्यक्तित्व से उनके कुछ एक महान गुणों को सीखने हेतु निवेदन किया । उन्होंने कहा कि आप डॉ. राधकृष्णन के जीवन से कठिनाइयों पर विजय पाने , कठिन परिश्रम कर स्वयं को एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी बनाने , सुपुर्द जिम्मेदारी को असरकारक तरीके से पूरा करने , राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति से पूरित हो कर देश का नाम विश्व में गौरवान्वित करने तथा सदैव सरल , विनम्र एवं सादगी पूर्ण जीवन यापन करने , निरंतर सीखते रहने , सभी धर्मो का आदर करने आदि गुणों को अपने जीवन में आत्मसात कर सकते हों। उन्होंने सोना देवी विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों से भी निवेदन किया कि वे भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन एवं व्यक्तित्व से अच्छे शिक्षक के गुणों जैसे – कठिन परिश्रम कर विद्यार्थियों को पढ़ाना , उनको स्नेह , प्रेम एवं आदर प्रदान करना, विनम्र होना , ईश्वर में आस्था एवं विश्वास रखना आदि को सीख कर उनकी तरह एक श्रेष्ठतम शिक्षक बन सकते हो।
    कार्यक्रम के अंत में द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अर्पणा सित द्वारा सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकगणों आदि का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया तथा राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleआदित्यपुर आवास बोर्ड द्वारा 500 परिवारों को नोटिस कर घर खाली करने का दिया अल्टीमेटम, आक्रोशित लोगों ने कार्यालय का किया घेराव
    Next Article डॉ. अजय की बढ़ती लोकप्रियता से बिगड़ा ओझा का मानसिक संतुलन – राकेश साहू

    Related Posts

    ससुराल में ननद के साथ विवाद मायके पहुंची शाहीन परवीन ने की आत्महत्या का प्रयास

    May 16, 2025

    चाकुलिया में मूर्ति अनावरण कर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा शहीद चानकु महतो की जीवनी से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी

    May 16, 2025

    मुखिया कान्हु मुर्मू ने किशोरी व महिलाओं को जागरूक करने का उठाया बीड़ा

    May 16, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    ससुराल में ननद के साथ विवाद मायके पहुंची शाहीन परवीन ने की आत्महत्या का प्रयास

    चाकुलिया में मूर्ति अनावरण कर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा शहीद चानकु महतो की जीवनी से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी

    मुखिया कान्हु मुर्मू ने किशोरी व महिलाओं को जागरूक करने का उठाया बीड़ा

    मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान राशि की रिकवरी किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई

    रोलाडीह हाई स्कूल में 6 कमरों का बनेगा भवन, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया भूमि पूजन

    लौहनगरी जमशेदपुर में भाजपा ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के पराक्रम का मनाया गया जश्न, हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर सेना की वीरता को किया सैल्यूट

    पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

    जद (यू) सीतारामडेरा थाना समिति का विस्तार हुआ. दिलीप प्रजापति और किशोर कुमार बने महासचिव

    यूसिल के तेज तर्रार केमिकल इंजीनियर संजीव टोपनो का जादूगोड़ा से तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट हुआ तबादला मजदूरों में नाराजगी, कंपनी प्रबन्धन पर उठ रहे है सवाल

    सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना मामले में CID का एक्शन

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.