टेल्को उर्दू स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन
आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में टेल्को उर्दू स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल प्रबंध समिति के तरफ से स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रबंध समिति एवं छात्रों की तरफ से शिक्षकों को उपहार दिया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में टेल्को उर्दू उच्च विद्यालय की प्राचार्य शगुफ्ता नाज, टेल्को मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद तैयब अंसारी, शिक्षक बदरुद्दूजा, अब्दुल कलाम अरुण सिंह इशरत परवीन, साबरिन परवीन, नजराना हंसी, शबाना आजमी, ईफत नाज, निखत परवीन, नुसरत कमर, कश्मीरा रजी, जाकिया नाज, अनीसुल फातिमा, सुमैया अंसारी ,तलत परवीन ,निशा दिलावरी शामिल है।
उक्त कार्यक्रम में टेल्को उर्दू प्रबंध समिति के इनामुल हक एहसान अहमद सिरजी मुख्तार अहमद खुर्शीद अनवर रियाजुद्दीन खान मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित जनों ने बहुत सराहा।
भवदीय,