टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर में फायर वीक के तहत निकाली जागरूकता रैली, लोगों को आग से बचाव के उपाय बताए
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे टाटा मोटर्स फायर वीक के तहत आज टाटा मोटर्स कंपनी के द्वारा एक अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वैसे फायर डे 14 अप्रैल को पूरे देश भर में मनाया जाता है और 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक फायर सर्विस विक मनाया जाता है। जिसके तहत आज टाटा मोटर्स फायर सर्विसेज के कर्मचारियों के द्वारा पूरे टेल्को टाउन में घूम कर फायर रैली के माध्यम फायर से कैसे बचाव किया जाए इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया । टाटा मोटर्स कर्मचारियों ने शहर के लोगों को फायर कितने तरह के होते हैं, फायर को पहले कैसे बुझाया जाता है, फायर अगर लग जाता है तो पहले कौन सा नोब खोला जाए इन सारी चीजों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई। इसका मकसद है कि आग जल्दी कहीं नहीं लगे और अगर आग लग भी जाती है, तो उसे कैसे बुझाए जाए या कैसे बचा जाए इसकी भी जानकारी दी गई.