स्वामी जी को दीपू सिंह के नेतृत्व में स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान ने किया याद, ब्रह्मर्षि विकास मंच अध्यक्ष महासचिव के साथ भूमिहार सेना भी हुई रैली में शामिल
स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की 133 वी जयंती पर स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान के अध्यक्ष श्री दीपू सिंह के नेतृत्व में स्वामी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाइक रैली के.डी.फ़्लैट मैदान कदमा से शास्त्री नगर, बी.एच एरिया मोड़, रंकिनी मंदिर कदमा बाजार होते हुए ब्रह्मर्षि समुदायिक भवन तक निकाली गई कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष श्री विकास सिंह महासचिव श्री अनिल ठाकुर संस्थान के महासचिव श्री जयकुमार जी मंच प्रवक्ता श्री उमानाथ चुलबुल जी भूमिहार सेना के अध्यक्ष श्री गौरव राय के साथ संस्थान के सैकड़ों युवाओं ने स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। माल्यार्पण उपरांत संस्थान के अध्यक्ष ने सबो से स्वामी जी के आदर्शो को आत्मसात करने की बात कही मंच के अध्यक्ष ने हमेशा सुख दुख में एक दूसरे को मदद करने की बात कही तथा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की कार्यक्रम को सफल को बनाने में मुख्य रूप से श्री राकेश सुधांशु, अशोक जी ,संजीव ,रवि भूषण ,राजेश ,रितिक, मुन्ना सिंह ,बी .के प्रसाद ,शशिकांत ,शिव कुमार शंभू जी इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।